IPL 2021: Glenn Maxwell and Marcus Stoinis, are likely to participate in 2nd phase | Oneindia Sports

2021-07-01 22

Most Australian players, including Glenn Maxwell and Marcus Stoinis, are likely to participate in the second phase of IPL 2021 when the tournament resumes in UAE.There was skepticism over participation in the IPL in India when it comes to the overseas players considering what happened in the first phase of the T20 league.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज में जो यूएई में खेला जाएगा उसमें आने वाले विदेशी खिलाड़ियों को लेकर काफी आशंकाएं जताई जा रही थी, कहा जा रहा था टी20 वर्ल्ड को देखते हुए इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड्स अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलने की इजाजत नहीं देंगे, लेकिन अब आ रही खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, पैट कमिंस जैसे बड़े नाम IPL 2021 के बचे हुए मैचों में दिखाई दे सकते हैं।

#IPL2021 #GlennMaxwell #MarcusStoinis